आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार के नशा के खिलाफ अभियान ‘युद्ध नशयां विरूद्ध’ की सफलता को बताया और इससे संबंधित कई मुख्य जानकारी मीडिया को साझा की।
बुधवार को चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में अमन अरोड़ा ने इसको लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार राज्य से नशा को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। नशे के खिलाफ सरकार के अभियान को जबरदस्त सफलता मिली है और आम लोगों का बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला पंजाब के नौजवानों और उनके भविष्य से जुड़ा है इसलिए लोग खुलकर इस मुहिम की तारीफ कर रहे हैं।
इस मुहिम से जुड़ी तमाम जानकारियां बताते हुए अरोड़ा ने कहा कि 1 मार्च को ‘युद्ध नशयां विरूद्ध’ अभियान शुरू हुआ और मात्र चार दिन यानी 4 मार्च तक पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत 580 एफआईआर दर्ज किए हैं और 789 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं करीब 74 किलो हेरोइन, 19.5 किलो अफीम और 77 किलो सिंथेटिक ड्रग्स जब्त किए गए हैं। कुल मिलाकर करीब 170 कलो ड्रग्स की चार दिनों में रिकवरी हुई है।
गैंगस्टर और स्मगलर्स पर कार्रवाई के बारे में बताते हुए अरोड़ा ने कहा कि 25 फरवरी से 01 मार्च तक पंजाब पुलिस ने सिर्फ अमृतसर, अमृतसर रूरल, मोगा, तरनतारन और फिरोजपुर में 61 गैंगस्टरों और स्मगलर्स पर मामला दर्ज किया गया।
वहीं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण और नशा तस्करी से जुड़े करीब 60 इमारतों को ध्वस्त किया गया है। इन लोगों ने गैर कानूनी और तस्करी के माध्यम से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की थी। अरोड़ा ने कहा कि पिछली सरकारें नशा तस्करों को संरक्षण देती थी। वहीं ‘आप’ सरकार उसपर कड़ी कारवाई कर रही है, इसलिए कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे।
उन्होंने ने कहा अब समय बदल गया है। कोई भी नशे के पैसे से बड़ी संपत्ति नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि इस कारवाई से नशा तस्करों और गैंगस्टरों के अंदर भयंकर डर पैदा हुआ है, जिसका नतीजा कई इलाकों में देखने को भी मिल रहा है। अमन अरोड़ा ने कहा कि कि इन लोगों को पिछली सरकारों ने संरक्षण दिया जिसके कारण इन्होंने इतनी बड़ी संपत्ति अर्जित की।
उन्होंने ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और कहा कि वह सरकार के नशा के खिलाफ मुहिम को रोकने की कोशिश कर रही है। कारवाई के खिलाफ जिस संस्था ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है उसके संचालक कांग्रेसी हैं। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ड्रग्स तस्करों को सरकारी संरक्षण देती थी, इसलिए वे नहीं चाहतें कि ड्रग माफिया पर कार्रवाई हो।
उन्होंने ने नशे को खत्म करने की आम आदमी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इस मुहिम के खिलाफ कोई भी पार्टी या व्यक्ति जितनी कोशिश कर ले, लेकिन यह मुहिम जारी रहेगी और आप सरकार पंजाब से नशा को खत्म कर के रहेगी।