भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार दूसरे दिन सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेना की ओर से डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नौसेना की ओर से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और वायुसेना की ओर से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी।
हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी
एयर मार्शल ए.के. भारती ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के साथ खड़ा होना उचित समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया।” इस स्थिति में हमारा जवाबी हमला जरूरी था और इसमें उसे जो भी नुकसान हुआ है, उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार है।
‘पहलगाम ने पाप का घड़ा भर दिया’
प्रेस वार्ता के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “हमें एयर डिफेंस ऑपरेशन को एक परिप्रेक्ष्य में समझने की जरूरत है। पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था। हमने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी और कार्रवाई की गई।”
एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, ‘पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में चीनी मूल की मिसाइलें शामिल थीं, जिनमें लंबी दूरी के रॉकेट, यूएवी, कुछ हेलीकॉप्टर और चीनी मूल के ड्रोन शामिल थे।’ वे हमारी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिये गये।
एयर मार्शल एके भारती ने कहा – मैं यह स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां चालू हैं और नए मिशनों के लिए तैयार हैं।