अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर न्यूयॉर्क की मैनहैटन ग्रैंड जूरी ने क्रिमिनल केस चलाने का फैसला किया है।बता दें कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक पॉर्न स्टार के साथ अफेयर और उसे चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में ट्रंप पर ये केस चलाया जाएगा। डेनियल्स बताती हैं कि अफेयर तब शुरू हुआ जब ट्रंप की वाइफ मेलानिया ने बेटे को जन्म दिया था। ट्रंप के बेटे के जन्म के चार महीने बाद हमरा रिलेशन शुरू हुआ। ट्रंप ने वादा किया था कि वो मुझे एक रिऐलिटी शो में भी कास्ट करेंगे।
मुकदमे को लेकर ट्रम्प का कहना है कि, मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसकी न्यूयॉर्क में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। मैं अमेरिका की जनता के साथ खड़ा हूं इसलिए मुझ पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कानूनी लड़ाई के लिए पैसे मुहैया कराने की अपील की।
आपको बता दें कि इतना सब होने के बावजूद भी ट्रम्प 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। वे पिछले साल चुनाव में खड़े होने की घोषणा कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने टेक्सास में रैली भी की थी। मुकदमे की घोषणा के बाद उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो 2024 के चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे।
ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति होंगे जिन पर आपराधिक मामला चलेगा। हालांकि, कोर्ट ने उन पर कौन से चार्जेस लगाए हैं ये अभी सामने नहीं आया है।