संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती इंदौर के महू में में मनायी जा रही है। आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्मारक पर नमन कर बाबा साहेब को याद किया। सरकार ने आदेश जारी कर अंबेडकर की जन्मस्थली को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया। महू के अलावा अंबेडकर की दीक्षा भूमि अंबेडकर ग्रंथालय एवं शोध केंद्र नागपुर, परिनिर्वाण भूमि अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली, चैत्य भूमि अंबेडकर स्मारक इंदुमिल कंपाउंड मुंबई और संत रविदास मंदिर वाराणसी को भी तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया है।
राज्य सरकार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने ये अधीसूचना जारी की है। अंबेडकर जयंती पर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य से आने वाले अनुयायियों की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए इस बार 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जन्मस्थली के आसपास की जगह पुलिस के पॉइंट भी लगे हैं। भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों को सिमरोल तलाई नाका, उमरिया, पीथमपुर चौपाटी व बिचौली फाटा से डायवर्ट किया है। महू की तरफ हेवी व्हीकल नहीं आएंगे। शुक्रवार सुबह से डोंगरगांव से धार नाका तक वीआईपी मूवमेंट के कारण मार्ग को बंद रखा जाएगा।