साइबर ठगों के निशाने से किसान भी अछूते नहीं रहे हैं। बात हरियाणा के किसानों की करें तो बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित होने के कारण वे इन दिनों नेशनल और इंटरनेशनल साइबर ठगों के निशाने पर हैं। साइबर ठग गिरदावरी के नाम पर किसानों को अपना शिकार बना रहे हैं। और ज्यादा मुआवजा दिलाने का लालच भी दे रहे हैं।
हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, इन दिनों किसानों की गिरदावरी का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। ठग इसको मौका समझ कर किसानों को लालच दे रहे हैं। ठग किसानों को मैसेज भेजकर नुकसान का अधिक मुआवजा देने की बात कह रहे हैं। ऐसी कुछ शिकायतें उनके पास आई हैं। किसान लालच में फंसकर वित्तीय नुकसान उठा रहे हैं। इसके बाद सूबे के किसानों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है।
साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर ‘1930’ पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए, हरियाणा पुलिस ने कॉल लाइन छह से बढ़ाकर दस और लाइन पर काम करने वालों की संख्या 18 से बढ़ाकर 40 कर दी है। हरियाणा ने 2019 के बाद से साइबर अपराध की घटनाओं में लगभग 5,000 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। आंकड़ों के अनुसार, 2019 में साइबर अपराध की 1362 शिकायतें दर्ज की गई थीं जो 2023 में बढ़कर 25,659 हो गई हैं।