अदाकारा यामी गौतम बालीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नास है। अपने करियर में यामी ने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन शादी के बाद यामी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रख है। यामी और उनके पति आदित्य धर की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इसी बीच कपल ने महादेव की पूजा अर्चना की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में यामी अपने पति आदित्य धर के साथ दिखाई दी।
आपको बता दें कि यामी ने आदित्य संग हिमाचल के शिव मंदिरों के दर्शन किए हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यामी और उनके पति पूरी तरह से शिव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यामी ने कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे जो भी सफलता और प्यार मिल रहा है, वह सब मेरी प्यारी मां दुर्गा और भगवान शिव की वजह से है। मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं! प्यार, आभार और सभी को धन्यवाद!’
यामी गौतम की तस्वीरों में स्टार कपल मंदिर में पंडित के साथ विधि-विधान से पूजा करते नजर आ रहा है। दोनों ने शिव की पूजा करने के बाद ज्वाला देवी मंदिर में दर्शन भी किए। बता दें कि इस दौरान यामी ने दो तस्वीरों में डार्क पिंक कलर का वेलवेट सूट के साथ रेड कलर की चुनरी पहनी थी। वहीं तीसरी तस्वीर में वह येलो सूट में बेहद प्यारी नजर आईं।