हरियाणा के सिरसा जिले के एसपी डॉ. अर्पित जैन का तबादला हो गया है। उनका तबादला झज्जर में किया गया है। इस मौके उनके सटाफ ने उन्हें शाही विदाई दी। डॉ. जैन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर विदाई समारोह स्थल तक खुली कार में बैठाकर ले जाया गया। इतना ही नहीं बैंड बाजों के साथ उन्हें विदाई दी गई।
बता दें कि अर्पित जैन फरीदाबाद में डीसीपी एनआईटी रहते वक्त उस समय चर्चा में आए, जब उन्होंने एक व्यक्ति को रिश्वत देते पकड़वा दिया था। चंद्रप्रकाश नाम का व्यक्ति उनके कार्यालय में मिठाई के 2 डिब्बे लेकर पहुंचा। उसने कहा कि वह हाईकोर्ट से कोई केस जीत गया है। आगे उनकी जरूरत पड़ेगी। उसने मिठाई के डिब्बे बाद में खोलने की बात कही। इस पर जैन को शक हुआ। उन्होंने अपने कर्मचारियों को बुलाकर डिब्बे खुलवा दिए। उनमें एक डिब्बे में मिठाई और दूसरे में 20 हजार रुपए थे। उन्होंने उक्त व्यक्ति को रिश्वत लेते अपने कार्यालय से ही गिरफ्तार करवा दिया।
IPS डॉ.अर्पित जैन ने 21 माह पूर्व 13 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक सिरसा का कार्यभार संभाला था। किसान आंदोलन के चलते सिरसा संवेदनशील बना हुआ था। अपने 21 माह के कार्यकाल में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम ऑपरेशन क्लीन की प्रशंसा हुई। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा में इस ऑपरेशन क्लीन का जिक्र भी किया। आईपीएस अर्पित जैन के कार्यकाल में जिला पुलिस ने बीते 21 माह की अवधि के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 1005 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 1746 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।