संसद में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। बजट सत्र का दूसरा चरण है, लेकिन विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। इसी वजह से संसद में काम भी नहीं हो पा रहा। बता दें कि अडाणी ग्रुप के मुद्दे पर विपक्षी दल पिछले कई दिनों से हंगामा कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज भी जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया है।गौरतलब है कि विपक्षी दलों के सांसद अडाणी ग्रुप के मसले पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि सभी विपक्षी दल गुरुवार को संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकालेंगे। अगर इजाजत मिली तो कांस्टीट्यूशन क्लब तक मार्च किया जाएगा। इसके बाद विपक्षी नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। उधर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने अपनी व्यक्तिगत लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई बना दिया है। उन्होंने पूछा कि एक व्यक्ति विशेष के लिए ऐसा क्यों हो रहा है। कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को एक विशेष सत्कार दिया जा रहा है।