हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के हरिपुरधार की अनुसूचित जाती की बस्ती चामड़ा के लोगों ने सुंदरघाट चाडना सड़क को बंद कर दिया है। सड़क पर बीचों बीच रातों-रात दीवार खड़ी करके सड़क को अवरुद्ध कर दिया। सड़क के बंद होने से इस मार्ग पर पिछले 36 घंटे से यातायात ठप है। जिसके कारण 4 पंचायतों के लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के बाद जातीय तनाव पैदा होने के भी आसार हैं। इसी के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, मगर यातायात बहाल नही हो सका। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा है कि, पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं भीम आर्मी एकता मिशन राज्य अध्यक्ष रवि दलित सोशल मीडिया पर चेतावनी दे चुके हैं कि यदि बिना मांग पूरी किए जबरन प्रदर्शनकारीयों को उठाया गया तो वह समर्थकों सहित उग्र प्रदर्शन के लिए यहां पंहुच जाएंगे।
दरअसल, क्षेत्र की 4 पंचायतों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने के लिए करीब 3 दशक पहले इस सड़क का निर्माण किया गया था। कुछ वर्षों पहले बस्ती चमड़ा के लिए 2 किलोमीटर लंबे एक लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा था, मगर कुछ लोगों ने सड़क के लिए अपनी जमीन देने से इंकार कर दिया था, जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य रुक गया। बस्ती के लोगों का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगो ने उनकी सड़क का कार्य बंद करवाया है।