सोमवार शाम 5 बजे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) और AI चैटबॉट प्लेटफॉर्म ChatGPT की सेवाएं भारत समेत दुनियाभर में अचानक बंद हो गईं। यूज़र्स को लॉगिन, साइन-अप, पोस्ट करने और कंटेंट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यूज़र्स को हो रही प्रमुख दिक्कतें:
- लॉगिन नहीं हो रहा
- नया अकाउंट नहीं बन पा रहा
- पोस्ट और कमेंट नहीं कर पा रहे
- कंटेंट का एक्सेस पूरी तरह बाधित
- प्रीमियम फीचर्स भी अनुपलब्ध
इस आउटेज के दौरान सामान्य तौर पर सर्वर फेलियर की जानकारी देने वाली वेबसाइट DownDetector भी काम नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि ये समस्या फ्लेयर की सेवाओं के ठप होने के कारण उत्पन्न हुई।
पहले भी हुआ था तकनीकी व्यवधान:
- 26 अप्रैल, 2024 को दोपहर 1:15 बजे से X की सेवाएं बंद रहीं, और DownDetector पर 145 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं।
- 21 दिसंबर, 2023 को भी X के वैश्विक स्तर पर डाउन होने की पुष्टि हुई थी। उस समय भी भारत और अमेरिका समेत कई देशों में लोग X प्लेटफॉर्म तक पहुंच नहीं पा रहे थे। यूज़र्स को हर बार एक ही संदेश दिख रहा था: “Welcome to X” — जोकि एक एरर स्क्रीन थी।
अन्य ऐप भी प्रभावित:
सिर्फ X और ChatGPT ही नहीं, बल्कि कई अन्य ऐप्स भी Android और iOS डिवाइसों पर प्रभावित हो रहे हैं। भारत के अलावा अमेरिका समेत कई देशों में लाखों यूजर्स इंटरनेट पर सोशल प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे।
फिलहाल, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यूज़र्स सोशल मीडिया पर इस आउटेज को लेकर नाराज़गी और चिंता जाहिर कर रहे हैं।

