जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज उधमपुर के बसंतगढ़ में संयुक्त अभियान चलाया था। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। यह मुठभेड़ उधमपुर के डुडू में हो रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है।
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है। पहली घटना बारामूला में हुई थी, जहां दो आतंकी मारे गए थे। इसके बाद बीती रात कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां कुछ आतंकी छिपे हुए थे, जिन्हें सेना ने चारों तरफ से घेर लिया।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में जहां 26 लोगों की जान चली गई, वहीं देश के तीन अफसर भी इस कायराना हमले का शिकार हुए हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है।