हरियाणा में आज सरकारी डॉक्टरों ने अपनी मांगों के समर्थन में दो घंटे की कलम-छोड़ हड़ताल की, जिसके चलते प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएँ अस्थायी रूप से ठप रहीं। यह हड़ताल हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज़ एसोसिएशन (HCMSA) की राज्य कार्यकारिणी के निर्णय के बाद की गई।
सरकार ने हड़ताल के मद्देनज़र सभी जिला अस्पतालों में अतिरिक्त स्टाफ़ तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, CMO और PMO को अस्पतालों में मौजूद रहने के लिए कहा गया है, ताकि मरीजों को न्यूनतम असुविधा हो। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी आपातकालीन सेवाएँ पहले की तरह सुचारु रूप से जारी रहेंगी।
एसोसिएशन का आरोप है कि 3 जून 2021 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किया था कि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (SMO) पद पर सीधी भर्ती नहीं होगी और प्रमोशन के ज़रिए ही अवसर दिए जाएंगे। लेकिन अब सरकार फिर से SMO की सीधी भर्ती की तैयारी कर रही है, जिसके विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर हैं।
गौरतलब है कि डॉक्टरों ने पहले मंगलवार को हड़ताल करने का फैसला लिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) सुधीर राजपाल ने सभी सिविल सर्जनों और PHC प्रमुखों को OPD सेवाएँ बाधित न होने देने के निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि मरीजों की सुविधा के लिए सभी ज़रूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ।

