तुर्की की राजधानी अंकारा में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। मंगलवार रात अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक निजी बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में लीबिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद सहित विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
लीबियाई अधिकारियों के अनुसार, हादसे का कारण विमान में आई तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त विमान फाल्कन-50 बिजनेस जेट था, जो अंकारा से लीबिया लौट रहा था। इससे पहले लीबिया का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल तुर्की में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत के लिए गया हुआ था।
उड़ान के बाद टूटा संपर्क
जानकारी के मुताबिक, विमान ने अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से रात करीब 8:30 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। बताया जा रहा है कि विमान ने हेमाना क्षेत्र के पास इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्नल भी भेजा था, लेकिन उतरने की कोशिश के दौरान वह रडार से गायब हो गया।
बाद में विमान का मलबा अंकारा से करीब 70 किलोमीटर दूर हेमाना जिले के केसिककावक गांव के पास मिला।
मौत की पुष्टि
लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हामिद दबीबा ने हादसे में जनरल अल-हद्दाद और अन्य अधिकारियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह दुखद दुर्घटना उस समय हुई, जब प्रतिनिधिमंडल तुर्की से वापस अपने देश लौट रहा था।
हादसे में जान गंवाने वाले अधिकारी
इस विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में शामिल हैं:
- जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद (लीबिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी)
- जनरल अल-फितौरी घ्राइबेल (आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ)
- ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी (मिलिट्री प्रोडक्शन अथॉरिटी प्रमुख)
- मोहम्मद अल-असावी दियाब (चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार)
- मोहम्मद उमर अहमद महजूब (सैन्य फोटोग्राफर)
इसके अलावा तीन क्रू मेंबर्स की भी मौत हो गई। इस तरह कुल 7 लोगों की जान इस हादसे में चली गई।
फिलहाल तुर्की और लीबिया के संबंधित अधिकारी दुर्घटना की औपचारिक जांच कर रहे हैं ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

