सिरसा में कांग्रेस के जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। गुरुवार रात कुछ अज्ञात युवकों ने भाजपा नेताओं के पोस्टरों पर काले रंग से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लिख दिए। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पोस्टरों के साथ इस तरह की छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं है और पार्टी इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराएगी। शहर के जनता भवन रोड, बस स्टैंड सहित कई इलाकों में ऐसे पोस्टर देखे गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी दीपक सहारण ने बताया कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की गई और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की गई।
कांग्रेस आज सिरसा में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें सांसद कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तस्वीरें शामिल हैं। हालांकि कुछ पोस्टरों में हुड्डा की तस्वीर नदारद है, जिससे कांग्रेस की आंतरिक खींचतान एक बार फिर उजागर होती दिखाई दे रही है।

