बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी रहेगी। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने को लेकर दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिल सकता है। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों ने आज सुबह संसद में कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में बैठक की। इसके अलावा विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बैठक की। जिसमें संसद सत्र को लेकर चर्चा की गई। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की रणनीति बैठक चली।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज काली पगड़ी और कपड़ों में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर रही है। हमारी संयुक्त संसदीय समिति की मांग भी नहीं मानी जा रही। हम चाहते हैं कि सत्य बाहर आए।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अडाणी, चीनी अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पीएम मोदी अलग-अलग मुद्दे लेकर आए। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है कि यह सदन राहुल गांधी की अयोग्यता पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल और दिन के अन्य कार्यों को निलंबित करता है। सदन की सदस्यता से राहुल गांधी की अयोग्यता एक जल्दबाजी और गलत निर्णय था और भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुरूप नहीं था। कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने राज्यसभा के नियम 267 के तहत अडाणी समूह के व्यावसायिक हितों को बढ़ावा देने में सरकार की भूमिका की जांच करने के लिए एक जेपीसी गठित करने की आवश्यकता पर चर्चा करने के लिए बिजनेस नोटिस का निलंबन दिया है।
विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा आपको घोड़े की दौड़ चलाने के लिए एक गधा मिल रहा है, वे वास्तव में कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने के लायक हैं। भारत के लोग उनका न्याय करेंगे। वे क्या हैं, अदालत में अदालत की कार्रवाई से लड़ें, आप महाभारत और सावरकर का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कहां भगवान राम और कहां कांग्रेस के लोग, इससे पहले इन्होंने कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं मैं माफी नहीं मांगूगा। क्या इन्हें वीर सावरकर जैसे लोगों का योगदान पता है?