मरहूम गायक सिधू मूसेवाला के जीवन पर पुस्तक लिखने वाले लेखक मनजिंदर सिंह माखा को पंजाब और हरयाणा हाई कोर्ट से ज़मानत मिल गयी है। माखा के खिलाफ मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिधू के बयानों के आधार पर मनसा पुलिस ने अलग अलग धाराओं में केस दर्ज़ किया था। सिधू के पिता ने दोष लगाया था कि लेखक ने कई ऐसी बातें बिना सहमति के पुस्तक में लिख दी थीं जिसकी वजह से उनका केस कमज़ोर पड़ सकता था । बता दें कि सिधू के दोस्त रहे माखा ने पहले भी “Blood Line ” और “ताज़ी झरीट ” नामक नावेल लिख चुके हैं और उनकी सिधू पर लिखी किताब “The Real Reason Why Legend Died” का देश विदेश में बहुत चर्चा है