चंडीगढ़ | चंडीगढ़ प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भारत सरकार की महत्वाकांक्षी “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” में सक्रिय रूप से भाग लें और रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर हरित एवं ऊर्जा–आत्मनिर्भर चंडीगढ़ के निर्माण में योगदान दें।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर ₹78,000 तक की सब्सिडी दे रही है। योजना का उद्देश्य हर घर को अपनी बिजली स्वयं उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे लोग न केवल बिजली बिल कम कर सकें बल्कि स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया जा सके।
योजना के प्रमुख लाभ:
- 300 यूनिट तक मुफ्त मासिक बिजली।
- ₹78,000 तक की केंद्रीय वित्तीय सहायता सीधे बैंक खाते में।
- नेट–मीटरिंग सुविधा के साथ कम निवेश में रूफटॉप सोलर की स्थापना।
- 4–5 वर्ष की पे-बैक अवधि, इसके बाद 20+ वर्षों तक लगभग मुफ्त बिजली उत्पादन।
- कार्बन उत्सर्जन में कमी और भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों में सहयोग।
- वर्तमान में चंडीगढ़ लगभग 73% नवीकरणीय ऊर्जा दायित्व (RPO) पूरा कर रहा है—लक्ष्य 100%।
चंडीगढ़ को मॉडल सोलर सिटी बनाने की प्रतिबद्धता
प्रशासन ने कहा कि चंडीगढ़ को भारत की मॉडल सोलर सिटी बनाने का लक्ष्य है। प्रशासन ने सभी निवासियों को इस योजना का लाभ उठाने और शहर को ऊर्जा–सक्षम एवं पर्यावरण–अनुकूल बनाने में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
ऐसे करें आवेदन:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: pmsuryaghar.gov.in
- बिजली कनेक्शन नंबर से पंजीकरण करें।
- चंडीगढ़ के एंपैनल्ड वेंडर्स में से विक्रेता चुनें।
- रूफटॉप सोलर लगवाएँ और सब्सिडी सीधे बैंक खाते में प्राप्त करें।
चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ही शहर को “भारत की सोलर राजधानी” बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

