दुनियाभर में विकास की आड़ में जंगलों और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। पशु-पक्षियों के लिए जंगल उनका घर होते हैं – और जब उनका आशियाना उजड़ता है, तो वे भी इंसानों की तरह दर्द महसूस करते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है।
वीडियो में दिख रहा है कि रात के अंधेरे में कई बुलडोजर एक जंगल को काट रहे हैं, और उसी दौरान पेड़ों पर बैठे मोर दर्दभरी आवाज़ में चीख रहे हैं। उनकी चीख इंसानों की पुकार जैसी लगती हैं। यह वीडियो तेलंगाना के हैदराबाद शहर के गाछीबाउली इलाके के पास स्थित कांचा जंगल का है।
View this post on Instagram
करीब 400 एकड़ में फैला यह हरा-भरा जंगल सैकड़ों पेड़-पौधों और 455 से ज्यादा प्रजातियों के जीव-जंतुओं का घर है। यह इलाका न सिर्फ पर्यावरण के लिए अहम है, बल्कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के पास होने के कारण छात्रों की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है।
छुट्टियों में चुपचाप कटाई
बताया जा रहा है कि जब छात्र छुट्टियों में घर लौटे थे, तभी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बुलडोजर लगाए गए और जंगल की कटाई शुरू की गई। जैसे ही पक्षियों और मोरों ने अपने घोंसले उजड़ते देखे, वे इस कदर चिल्लाए कि हर किसी का दिल दहल गया।
स्थानीय विरोध और कोर्ट की रोक
छात्रों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस कटाई के खिलाफ आवाज़ उठाई। उनका कहना है कि इस क्षेत्र को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया जाए। भारी विरोध के बाद, तेलंगाना हाईकोर्ट ने फिलहाल जंगल में किसी भी तरह के विकास कार्यों पर रोक लगा दी है।