चंडीगढ़: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ जारी है। पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रन से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी। टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे।
पहला मैच समाप्त होने के बाद दोनों टीमें आज कटक से चंडीगढ़ पहुंचेंगी। जानकारी के मुताबिक, भारतीय और दक्षिण अफ़्रीकी टीमें तथा मैच अधिकारी चंडीगढ़ के Hyatt Regency और Hyatt Centric होटलों में ठहरेंगे।
आज शाम दोनों टीमें न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादविंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगी, जहां 11 दिसंबर को दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। टीमें यहां आने के बाद सीधे अपने-अपने होटलों को जाएंगी। इस बीच स्टेडियम में मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा ले रही है ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
स्टेडियम के मैदान और सभी प्रवेश द्वारों पर उन्नत सुरक्षा कैमरे लगाए जा रहे हैं। पंजाब पुलिस के विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था) भी सुरक्षा प्रबंधों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। मैच के अगले दिन यानी 12 दिसंबर को दोनों टीमें चार्टर फ्लाइट से धर्मशाला रवाना होंगी, जहां 14 दिसंबर को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी—शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा—पंजाब से हैं। इनमें से शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह का जन्म भी पंजाब में ही हुआ है, इसलिए स्थानीय दर्शकों में इन खिलाड़ियों को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है।

