कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ संवाद करते नजर आ रहे हैं।
इवेंट के दौरान एक सिख छात्र ने उनसे 1984 के दंगों और सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों पर सीधे सवाल किए।
छात्र ने कहा, “आपने कहा कि राजनीति निडर होनी चाहिए, डरने की कोई बात नहीं होनी चाहिए। लेकिन हम सिर्फ कड़ा पहनना या पगड़ी बांधना नहीं चाहते, हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए, जो कांग्रेस शासन में नहीं थी।”
छात्र ने कांग्रेस पर सिखों की आवाज दबाने और 1984 के दंगों के आरोपी सज्जन कुमार जैसे नेताओं को बचाने का भी आरोप लगाया।
राहुल गांधी का जवाब
राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि उस दौर में पार्टी से कई गलतियां हुईं, जब वे स्वयं सक्रिय राजनीति में नहीं थे। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के इतिहास में हुई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। राहुल ने आगे कहा, “मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ वह गलत था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर भी गया हूं। भारत में सिख समुदाय के साथ मेरे व्यक्तिगत संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं।”
अमित मालवीय ने किया कटाक्ष
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को साझा करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “एक युवा छात्र ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि कांग्रेस ने सिखों के साथ अन्याय किया है और उनकी पिछली अमेरिकी यात्रा के दौरान फैलाए गए डर और भ्रम को उजागर किया। अब राहुल गांधी को न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।”