ननकाना साहिब (पाकिस्तान): पाकिस्तान के ननकाना साहिब स्थित श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के मौके पर दर्शन करने पहुंचे एक सिख श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु को अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद मौके पर मौजूद सेवादारों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर मुरीदके के सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक श्रद्धालु की पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के बठिंडा जिले के चौआं गांव के रहने वाले थे। मुरीदके सिविल अस्पताल की ओर से जारी मृत्यु प्रमाणपत्र के अनुसार, सुखविंदर सिंह की उम्र 67 वर्ष थी और उन्होंने 10 नवंबर की शाम 5 बजकर 3 मिनट पर अंतिम सांस ली।
गौरतलब है कि हर साल भारत से हजारों सिख श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब पहुंचते हैं। पाकिस्तान स्थित यह स्थान सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जन्मस्थान माना जाता है।

