अमृतपाल सिंह पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं, इससे पहले उनके एक और सहयोगी वरिंदर सिंह फौजी को जल्द ही पंजाब लाया जाएगा। वरिंदर सिंह पर लगाए गए NSA की मियाद पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अजनाला पुलिस की एक टीम उसे लेने के लिए असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंच गई है।
इस बीच, अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में अमृतपाल सिंह के साथियों को अजनाला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अमृतपाल के सात सहयोगियों को 28 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इनमें बसंत, कुलवंत सिंह, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, दलजीत कलसी, गुरमीत बुक्कणवाला और भगवंत बाजेके शामिल हैं। पुलिस ने पहले भी इनसे पूछताछ की थी, लेकिन अब फिर से पुलिस को इनका रिमांड मिल गया है।
इससे पहले भी अमृतपाल सिंह के सात अन्य सहयोगियों को पंजाब लाया गया था। इनमें दलजीत सिंह काहनवाल, गुरमीत सिंह, वरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, भुपिंदर सिंह और कुलवंत सिंह शामिल हैं। इन सभी को मार्च 2023 में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन की गतिविधियों और अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद NSA के तहत गिरफ्तार किया गया था और डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था।