नॉर्थ आयरलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक हो गई। जो बाइडेन की सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज सड़क पर गिरे मिले। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नॉर्थ आयरलैंड पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा है कि, हम देश में आने वाले लीडर्स और पब्लिक फिगर्स की सिक्योरिटी को लेकर बेहद गंभीर हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि बाइडेन तीन दिवसीय दौरे पर नॉर्थ आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट पहुंचे थे। जिस होटल में अमेरिकी प्रेसिडेंट रुके थे, उसी के पास एक शख्स को ये दस्तावेज मिले। इन डॉक्यूमेंट्स में बाइडेन की आयरलैंड यात्रा के लिए उनकी सुरक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी थी। इसमें बाइडेन के ट्रैवल रूट पर कितने पुलिसवाले तैनात होंगे, उनके साथ कितने सुरक्षाकर्मी मौजूद होंगे, इन पुलिसकर्मियों के नाम लिखे हुए थे। गड़बड़ी या शक होने पर क्या एक्शन लिया जाएगा, ये भी लिखा था। बाइडेन के आयरलैंड पहुंचे के एक दिन पहले यानी 10 अप्रैल को नॉर्थ आयरलैंड के लंदनडेरी शहर में हिंसा हुई थी। मास्क पहने कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके थे। ये हिंसा गुड फ्राइडे एग्रीमेंट के खिलाफ निकाली जा रही एक रैली के दौरान हुई थी।