सोनीपत (हरियाणा): गोहाना क्षेत्र के किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि रोहतक डिस्ट्रिब्यूटरी नहर में अचानक आई दरार से हजारों एकड़ फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों के खेतों में पानी भर जाने से गेहूं की नई बोई फसल बर्बाद होने लगी है।
ग्रामीणों के अनुसार, नहर में अचानक पानी का दबाव बढ़ा, जिससे नहर टूट गई और पानी सीधे खेतों में घुस गया। किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर की timely सफाई नहीं की गई, जिसके कारण चूहों ने कई जगह सुराख बना दिए थे। इन कमजोर स्थानों से नहर टूटने की स्थिति बनी।
किसानों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने सुधार कार्य नहीं किया। नहर टूटने की सूचना मिलते ही 10–12 किसान मौके पर इकट्ठा हुए और प्रशासन की अनुपस्थिति में उन्होंने खुद अपनी JCB मशीन मंगवाकर मरम्मत शुरू कर दी। बाद में प्रशासन की ओर से भी एक JCB भेजी गई।
किसानों ने बताया कि उन्होंने अगली फसल की बुवाई पहले ही कर दी थी, ऐसे में पानी भरने से फसल का नुकसान होना तय है। देर से दोबारा बुवाई करने पर पैदावार प्रभावित होगी।
किसानों ने सरकार से तुरंत नुकसान का आकलन कर मुआवज़ा देने की मांग की है।

