पंजाबियों के खून में ही जज़्बा है कि वे जहां भी जाते हैं, अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सफलता के झंडे गाड़ देते हैं। ऐसी ही एक मिसाल गांव टिब्बा के जम्पल स्व. गुरमेल सिंह लालेकियां की पोती और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच हरप्रीत सिंह रूबी और हरविंदर कौर की सुपुत्री पवनप्रीत कौर रतनपाल ने कनाडा में कड़ी मेहनत करते हुए उच्च स्तर की परीक्षा पास कर के ब्रिटिश कोलंबिया के हाईड्रो बिजली विभाग में आई.टी. अफसर का गज़टेड पद प्राप्त किया है और इलाके का नाम रोशन किया है। पवनप्रीत कौर रतनपाल ने बी.टेक. आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज कपूरथला और एम.टेक. की पढ़ाई ओंटारियो यूनिवर्सिटी कनाडा से की। पवनप्रीत कौर की इस उपलब्धि के पीछे उनके ससुर सुखविंदर सिंह रतनपाल हनुमानगढ़ और पति इंजीनियर अमदीप सिंह का विशेष योगदान है।