चंडीगढ़ | न्यूज़ डेस्क:
पंजाबी गायिका और अभिनेत्री अमर नूरी को धमकी भरा फोन कॉल मिलने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताते हुए अमर नूरी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि यदि उनका बेटा गायन करना बंद नहीं करता, तो परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा।
धमकी मिलने के बाद अमर नूरी और उनका परिवार काफी भयभीत हो गया। इस संबंध में तुरंत पुलिस से संपर्क कर लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही धमकी के पीछे शामिल असली आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए अमर नूरी को धमकी दी थी। कॉल करने वाले ने खास तौर पर उनके बेटे को निशाना बनाते हुए संगीत क्षेत्र में काम बंद करने की चेतावनी दी थी।
डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। कॉल से जुड़े तकनीकी साक्ष्यों और डिजिटल सबूतों की भी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अमर नूरी की सुरक्षा बढ़ा दी है। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए उनके घर और आसपास पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि अमर नूरी दिवंगत मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर की पत्नी हैं। दोनों की शादी 30 जनवरी 1993 को हुई थी। सरदूल सिकंदर का निधन वर्ष 2021 में हो गया था।

