चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। फिलहाल हाईकोर्ट का कामकाज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एहतियातन आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। इसके बाद बम निरोधक दस्ते की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा के मद्देनज़र अदालत को खाली करवा लिया गया है। हाईकोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कल ही लुधियाना के डीसी कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी। हालांकि, जब बम स्क्वाड टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची तो उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद डीसी हिमांशु जैन ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है।