ढाका:
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बढ़ती हिंसा के बीच मंगलवार शाम एक भीड़भाड़ वाले बाजार में जोरदार धमाका होने की खबर सामने आई है। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना ढाका के मग बाजार (माघ बाज़ार) इलाके में शाम करीब 7 बजे के आसपास हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान सैफुल के रूप में हुई है। वह सड़क किनारे एक चाय की दुकान के पास खड़ा था, तभी ऊपर बने फ्लाईओवर से फेंका गया पेट्रोल बम उसके ऊपर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने फ्लाईओवर से पेट्रोल बम फेंककर घनी आबादी वाले इलाके को निशाना बनाया। यह क्षेत्र जमात-ए-इस्लामी का गढ़ माना जाता है और पार्टी का कार्यालय भी इसी इलाके में स्थित बताया जा रहा है। हालांकि, धमाके के पीछे की मंशा और जिम्मेदारों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि बाजार में खरीदारी कर रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद एहतियातन ढाका में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह घटना आतंकी साजिश का हिस्सा है या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़ी है।
फिलहाल, जांच एजेंसियां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही धमाके की असली वजह साफ हो पाएगी।

