पाकिस्तान में पंजाब की सरबजीत कौर का मामला लगातार चर्चा में है। इस केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है — इस्लाम धर्म अपनाने के बाद ‘नूर हुसैन’ नाम से पहचानी जा रही सरबजीत भी पाकिस्तान में लापता हो गई है। लाहौरी पुलिस नासिर हुसैन और सरबजीत, दोनों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सरबजीत कौर का वीज़ा खत्म होने के बाद भी वह भारत वापस नहीं लौटी, जबकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उसे वीज़ा एक्सटेंशन भी नहीं दिया। इसके साथ-साथ, नासिर और सरबजीत — दोनों का अब कोई सुराग नहीं मिल रहा।
नासिर के घर पर ताला
फर्रूखाबाद स्थित नासिर हुसैन के घर पर पुलिस को ताला लगा मिला। जांच में यह भी सामने आया है कि 43 वर्षीय नासिर पहले से शादीशुदा है।
अदालती दस्तावेज़ों से खुलासा
जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर को सरबजीत (अब नूर हुसैन) ने शेखूपुरा के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा कि पाकिस्तान पहुंचने पर उसने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म स्वीकार किया और नासिर हुसैन से विवाह कर लिया।
अदालत में जमा दस्तावेज़ों में यह भी दर्ज है कि सरबजीत ने क़ाज़ी हाफ़िज़ रिज़वान भट्टी के माध्यम से इस्लाम धर्म अपनाया, जिसके बाद उसका नया इस्लामी नाम ‘नूर’ रखा गया। उसे 5 नवंबर को इस्लाम कबूल करने का आधिकारिक प्रमाणपत्र भी जारी किया गया था।
फिलहाल दोनों के लापता होने के बाद पाकिस्तान की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और मामले में कई नए सवाल खड़े हो गए हैं।

