नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 नवंबर 2025 तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग का दौरा करेंगे। वह दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी में होने वाले 20वें G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में जानकारी विदेश मंत्रालय ने साझा की है। इस बार की G20 बैठक की मेज़बानी दक्षिण अफ्रीका कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों तक वहीं रहेंगे। यह लगातार चौथा G20 शिखर सम्मेलन होगा जो ग्लोबल साउथ में आयोजित हो रहा है। पीएम मोदी इसमें भारत का दृष्टिकोण मजबूती से रखेंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री G20 के तीनों मुख्य सत्रों को संबोधित करेंगे। ये सत्र समावेशी विकास, जलवायु परिवर्तन, आपदा जोखिम में कमी, खाद्य प्रणालियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर भारत की सोच पेश करेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे। इसके साथ ही वह भारत- ब्राज़ील- दक्षिण अफ्रीका (IBSA) बैठक में भी भाग लेंगे।
शिखर सम्मेलन का पहला सत्र समावेशी और टिकाऊ आर्थिक विकास पर केंद्रित होगा, जिसमें लचीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, विकास हेतु वित्त और वैश्विक कर्ज़ चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। दूसरा सत्र आपदा जोखिम में कमी, जलवायु परिवर्तन, समान ऊर्जा परिवर्तन और खाद्य प्रणालियों पर केंद्रित रहेगा। तीसरे सत्र में सभी के लिए न्यायपूर्ण भविष्य, महत्वपूर्ण खनिजों और AI पर बातचीत होगी।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे G20 सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने दावा किया है कि दक्षिण अफ्रीका में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी सम्मेलन में भाग न लेने का ऐलान किया है।

