पाकिस्तान सरकार ने महंगाई को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं। पाकिस्तान सरकार की ओर से शनिवार को ये आंकड़े जारी किए गए थे। सांख्यिकी विभाग ने बताया कि मार्च 2022 से लेकर मार्च 2023 तक पाकिस्तान में 35.37% महंगाई बढ़ी है। बता दें कि 1965 से अब तक महंगाई सबसे ऊंचे स्तर पर है। पाकिस्तान के आर्थिक हालातों को देखते हुए चीन ने पाकिस्तान को 16 हजार करोड़ रुपए का लोन चुकाने के लिए दिए समय को भी बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने दी है।
बता दें कि पिछले एक साल में पाकिस्तान में महंगाई का सबसे ज्यादा असर खाने, ट्रांसपोर्ट और शराब पर पड़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में खाने के दाम 47.2% तक, ट्रांसपोर्ट 54.9% और शराब के दामों में 50% की बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान में शहरों के मुकाबले गांव में महंगाई ज्यादा बढ़ी है। गांव में महंगाई 38.8 % और शहरों में 32% तक बढ़ी है। रिपोर्टस की मानें तो गांव में खाने के सामानों की कीमत दोगूनी हो चुकी है।
पाकिस्तान में एक किलोग्राम आटे की कीमत 185 रुपए है। देश में ज्यादातर लोग तंदूर की दुकानों से रोटियां खरीदते हैं। लाहौर में एक रोटी करीब 40 रुपए की मिल रही है। तंदूर चलाने वाले दुकानदारों का कहना है कि महंगी बिजली और मेंटेनेंस की वजह से उन्हें रोटी महंगी बेचनी पड़ रही है। हालात बिगड़ते देख सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त आटा देने की स्कीम शुरू की, लेकिन इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। जैसे ही किसी इलाके में मुफ्त आटा लिए ट्रक पहुंचता है तो भगदड़ मच जाती है। मंगलवार को दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई। इसके बाद पुलिस ने भूखे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया।