पाकिस्तान ने आज यानी 10 मई को लगातार चौथे दिन पंजाब पर हमला किया। पठानकोट में 30 मिनट से लगातार धमाके हो रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें और बम दागे जा रहे हैं। गोलीबारी भी हो रही है। दुकानें बंद कर दी गई हैं. सायरन लगातार बज रहे हैं। इससे पहले सुबह पांच बजे जोरदार धमाका हुआ।
बठिंडा, अमृतसर और फिरोजपुर में भी सायरन बज रहे हैं। फिरोजपुर डीसी दीपशिखा शर्मा ने कहा कि लोग अपने घरों में रहें। खिड़कियों से दूर रहें. प्रशासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार करें।
जालंधर में सुबह 8 बजे विस्फोट हुए। मिसाइल नाहला गांव में गिरी, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। यहां कैंट और आदमपुर में बाजार बंद कर दिए गए हैं। फिरोजपुर और कपूरथला में भी बाजार बंद हैं। केवल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
आज सुबह अमृतसर के खासा और वडाला गांव में सेना ने ड्रोन को हटा दिया। वडाला में एक घर में आग लग गई। देर रात मानसा के मल सिंह वाला गांव में भी एक मिसाइल गिरी। होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ के सुंदरा पुत्तन गांव और जालंधर के करतारपुर में मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। अमृतसर के राजासांसी क्षेत्र के मुगलानी कोट गांव, तरनतारन और फिरोजपुर में भी ड्रोन के टुकड़े मिले हैं।
उधर, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने पठानकोट स्थित हवाई अड्डे को निशाना बनाया है। इसके अलावा अमृतसर के ब्यास स्थित ब्रह्मोस मिसाइल के भंडारण स्थल पर भी हमले का दावा किया गया है।