पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने शनिवार (26 अप्रैल) को कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत की किसी भी “निष्पक्ष और पारदर्शी” जांच में शामिल होने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और खुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है।
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरण घाटी में अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें ज्यादातर पर्यटक मारे गए। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।
‘न्यायपूर्ण जांच के लिए तैयार है पाकिस्तान’
डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी, काकुल में पासिंग आउट परेड के दौरान शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि भारत बिना किसी भरोसेमंद जांच या प्रमाणित साक्ष्यों के पाकिस्तान पर झूठे और आधारहीन आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार देश के रूप में पाकिस्तान किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने को तैयार है।
अपने संबोधन के दौरान शाहबाज़ शरीफ़ ने फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “मैं कश्मीर के महत्व पर ज़ोर देना चाहता हूं। जैसे हमारे संस्थापक कायदे-आज़म मुहम्मद अली जिन्ना ने कहा था, कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन की नस है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद के सभी स्वरूपों और उसके हर रूप की निंदा की है। खुद को आतंकवाद के खिलाफ दुनिया का अगुवा बताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस लड़ाई में भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसमें 90,000 से ज्यादा जानें गईं और 600 अरब डॉलर से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ।