पाकिस्तान में मंगलवार को जफ्फार एक्सप्रेस ट्रेन पर घातक हमला हुआ, जिसमें बंदूकधारियों ने ट्रेन पर अंधाधुंध फायरिंग की और 150 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया। यह घटना अशांत बलूचिस्तान प्रांत के कच्छी जिले के माच टाउन के आब-ए-गुम इलाके में हुई, जब ट्रेन वहां से गुजर रही थी।
हमले के दौरान मची अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब छह सशस्त्र हमलावरों ने ट्रेन को निशाना बनाते हुए गोलियों की बौछार कर दी। अचानक हुए इस हमले से यात्रियों में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया। गोलीबारी के दौरान ट्रेन का ड्राइवर और कई यात्री घायल हो गए।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा, “बंदूकधारियों ने ट्रेन में सवार 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया है।”
पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, बलूचिस्तान प्रांत में पहले भी कई बार विद्रोही समूहों द्वारा हमलों को अंजाम दिया गया है।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई और जांच जारी
जैसे ही घटना की सूचना मिली, सुरक्षा बल और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा, “क्वेटा से पेशावर जा रही जफ्फार एक्सप्रेस पर पीरोकानरी और गदालार के बीच भीषण गोलीबारी हुई।” उन्होंने आशंका जताई कि यह एक आतंकवादी हमला हो सकता है, और मामले की गहन जांच की जा रही है।
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा लेकिन सबसे अस्थिर प्रांत है, जहां बलूच विद्रोही समूह कई वर्षों से सक्रिय हैं। ये समूह अक्सर सरकारी प्रतिष्ठानों, सुरक्षा बलों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे भी किसी विद्रोही गुट का हाथ हो सकता है।
फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।