पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में भड़के प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। ताजा घटनाक्रम में शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में एक ही परिवार के दो लोगों – पिता और पुत्र – की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव उनके घर के भीतर मिले, जिन पर चाकू के कई वार किए गए थे। परिजनों ने लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई है।
शनिवार को धुलियान इलाके में भी हिंसा और गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को सुती और शमशेरगंज में हिंसा भड़कने की सूचना मिली थी। अब तक इस मामले में 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गोली किसने चलाई? जांच जारी
प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि गोलीबारी संभवतः बीएसएफ द्वारा की गई होगी, क्योंकि स्थानीय पुलिस के शामिल होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह शुरुआती जानकारी है और जांच जारी है।
हिंसा के बाद तैनात हुई बीएसएफ
हिंसा की गंभीरता को देखते हुए बांग्लादेश सीमा से लगे कुछ संवेदनशील इलाकों में बीएसएफ को तैनात कर दिया गया है। घायलों में से एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।