चंडीगढ़: पंजाब बजट 2025-26 की तारीफ करते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह बजट आने वाले दिनों में पंजाब को बहुत आगे लेकर जाएगा और राज्य को पहले की तरह खुशहाल और संपन्न बनाएगा।
पार्टी कार्यालय में आप नेता नील गर्ग, सनी आहलूवालिया और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि 2.36 लाख के बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है। वहीं पिछली बार की तुलना में इस बार राजस्व भी 14 प्रतिशत बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि यह बजट आप सरकार के नशे के खिलाफ अभियान और सरकार के नशे को खत्म करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। बजट में सीमा पार से तस्करी को निपटने के लिए उन्नत एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए ₹110 करोड़ आवंटित किए गए हैं और ₹150 करोड़ पंजाब की पहली “ड्रग जनगणना” के लिए आवंटित किए गए हैं। वहीं ₹125 करोड़ की लागत से 112 एमरजेंसी सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार 1674 टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाडियां खरीदेगी, जिसके बाद पुलिस का रिस्पांस टाइम मात्र 8 मिनट हो जाएगा।
अरोड़ा ने कहा कि ड्रग्स को खत्म करने का एक बेहतर उपाय खेल को बढ़ावा देना है। इसलिए आप सरकार पंजाब की खेल परंपरा को भी पुनर्जीवित कर रही है। 2025-26 के बजट में खेल के लिए ₹979 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है। वहीं हर गांव में खेल के मैदान और 3,000 से ज्यादा इनडोर जिम भी बनाए जा रहे हैं।
आप सरकार “सेहतमंद पंजाब” का भी निर्माण कर रही है। इस बार के बजट में 65 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत ‘मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना’ के कवरेज को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख प्रति परिवार किया गया है और इसके लिए ₹778 करोड़ आवंटित किए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के बजट को बढ़ाकर करीब 5600 करोड रपए कर दिया गया है, जिसके आम आदमी क्लीनिक के लिए ₹268 करोड़ का बजट रखा गया है। इन क्लीनिकों में प्रतिदिन 70,000 से अधिक रोगियों का इलाज हो रहा है और अभी तक इसमें 3 करोड़ से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है।
वहीं शिक्षा के लिए इस बार 18000 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है जो अब तक का सर्वाधिक आवंटन है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसके अलावा ढाई लाख स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। स्ट्रीट लाइटों से लोगों को काफी सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह फायदेमंद साबित होगा।
वहीं इस बार इंडस्ट्री को इंसेंटिव देने के लिए बजट में 250 करोड़ रखा गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार राज्य में उद्योग व्यापार को बढ़ावा दे रही है। पिछले 3 साल में पंजाब में करीब 97 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट आए हैं। इसके लिए रूरल डेवलपमेंट के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है, जिससे गांवों के करीब 19 हजार किलोमीटर लिंक सड़कों के मरम्मत और निर्माण कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसा बजट इसलिए संभव हो सका है क्योंकि हमलोग ईमानदारी पूर्वक पंजाब की जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं। वहीं पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार और कमीशन चरम पर था इसलिए उनका बजट खोखला साबित हो जाता था। हमारी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म कर रही है और विकास व लोक कल्याण को प्राथमिकता दे रही है।