पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ज़िंदगी की एक नई पारी की शुरुआत कर दी है। राजनीति से अलग हटकर अब वे यूट्यूब के ज़रिए लोगों से जुड़ेंगे। अमृतसर में अपने घर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने अपने नए यूट्यूब चैनल ‘Navjot Sidhu Official’ के लॉन्च की घोषणा की।
उन्होंने शायराना अंदाज़ में कहा, “कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्ज़ों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा।”
सिद्धू ने साफ किया कि इस चैनल पर वे पूरी तरह स्वतंत्र रहकर अपनी ज़िंदगी के अनुभव, जीवनशैली, फिटनेस टिप्स और निजी विचार साझा करेंगे — लेकिन राजनीति से दूरी बनाए रखेंगे।
इस नए प्रोजेक्ट में उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी अहम भूमिका निभा रही हैं। वह चैनल की डायरेक्टर होंगी और फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी चीजें भी साझा करेंगी। सिद्धू ने कहा कि राजनीति कभी उनका लक्ष्य नहीं था, और अब वे आत्मनिर्भर तरीके से अपनी बात कहने जा रहे हैं।
सिद्धू ने यह भी बताया कि लोग अक्सर उनसे उनकी फिटनेस और स्टाइल के राज़ पूछते हैं। उन्होंने कहा कि इस चैनल पर वे अपना डाइट चार्ट, जीवनशैली और सोच से जुड़ी हर बात खुलकर बताएंगे।
साफ है, सिद्धू की नई पारी में ना केवल उनका अंदाज़ वही पुराना होगा, बल्कि उनके शब्द भी उतने ही दिल से निकलेंगे — फर्क बस इतना है, अब सियासत नहीं होगी।