ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग लगातार विकराल रूप ले रही है। दो राज्यों में फैली इस आग से अब तक लगभग 40 घर पूरी तरह जलकर राख हो चुके हैं। तापमान के 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने, तेज़ हवाओं और सूखी बिजली के कारण आग तेजी से फैलती जा रही है। सेंट्रल कोस्ट, हंटर और तस्मानिया क्षेत्रों में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।
आग से निपटते हुए एक बड़ा हादसा भी सामने आया है। ग्रामीण फायर सर्विस के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स के बुलाहडेलाह क्षेत्र के पास लगी झाड़ियों की आग पर काबू पाने के दौरान 59 वर्षीय फायरफाइटर की मौत हो गई। इस आग में लगभग 3,500 हेक्टेयर जंगल जल गया है और कई घर तबाह हुए हैं। एक अन्य फायरफाइटर गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे बचाया नहीं जा सका।
सोमवार तक न्यू साउथ वेल्स में 52 स्थानों पर जंगलों में आग लगी हुई थी, जिनमें से 9 आगें अब भी नियंत्रण से बाहर थीं।
स्थानीय अफसर डिक शॉ ने बताया कि तटीय क्षेत्र डॉल्फ़िन सैंड्स में जंगल की आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र सड़कों को बंद कर दिया गया है और लोगों को घरों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इतिहास की सबसे विनाशकारी जंगल की आग जून 2019 में शुरू हुई थी और फरवरी 2020 तक जारी रही थी।

