कर्नाल के असंध रोड पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। चिदाव मोड़ के पास झोने की बोरियों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक के केबिन सहित पूरी ट्रॉली को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ड्राइवर समय रहते ट्रक से कूदकर बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगातार पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में अचानक केबिन का एक पिन टूटने से ट्रक झोने वाली तरफ झुक गया, जिससे उठी चिंगारियां बोरियों में लग गईं और आग तेजी से फैल गई। पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
अग्निशमन दल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया और सड़क पर जाम हटाकर यातायात को सामान्य किया गया।

