नई दिल्ली/फरीदाबाद, 11 नवंबर — दिल्ली बम धमाकों की जांच में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। संदिग्धों द्वारा इस्तेमाल की गई दूसरी लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के खंडावली गांव से बरामद की गई है। फरीदाबाद पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया। माना जा रहा है कि यह बरामदगी जांच में अहम कड़ी साबित हो सकती है, क्योंकि इसका फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से संबंध बताया जा रहा है।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने लाल इकोस्पोर्ट (DL 10 CK 0458) को कब्जे में लिया है। इस वाहन का संबंध दिल्ली धमाकों के मुख्य संदिग्ध डॉक्टर उमर से होने की आशंका जताई जा रही है। यह कार खंडावली गांव के पास खड़ी मिली थी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों के दबाव बढ़ने के बाद जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े फरीदाबाद मॉड्यूल के संदिग्ध दो कारों में दिल्ली पहुंचे थे। इनमें से एक कार — हरियाणा नंबर की i20 — ने लाल किले के सामने विस्फोट किया था।
दूसरी कार, यानी लाल इकोस्पोर्ट, बिना रोके-टोके शहर में घूम रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गाड़ियां चांदनी चौक पार्किंग में एक साथ देखी गई थीं और बाद में बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में एक साथ दाखिल हुईं।
एक अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध इकोस्पोर्ट में बैठा था और i20 कार में मौजूद अन्य संदिग्धों से बातचीत कर रहा था। इन दोनों कारों की लोकेशन लाल किला और चांदनी चौक इलाके के आसपास एक साथ पाई गई थी।
फिलहाल, देर रात तक इस वाहन या इसमें सवार संदिग्ध के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस अब इस गाड़ी से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है ताकि मुख्य आरोपी तक पहुंचा जा सके और पूरे मामले की कड़ियां जोड़ी जा सकें।

