बकिंघम पैलेस की तरफ से किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला की ताजपोशी के लिए इनविटेशन कार्ड जारी किया गया है। इसमें ताजपोशी के लिए नए किंग और क्वीन की तरफ से आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इस निमंत्रण पत्र में कैमिला के लिए क्वीन कंसोर्ट की जगह क्वीन टाइटल का इस्तेमाल किया है।
आपको बता दें कि ताजपोशी 6 मई को वेस्टमिंस्टर ऐबे में होने वाली है। इसमें करीब 2 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। इन्विटेशन कार्ड के बॉर्डर पर ब्रिटेन की लोककथाओं में मशहूर ग्रीन मैन को दिखाया गया है। इसके अलावा ब्रिटेन के राजकीय प्रतीक वाले फूल, वाइल्ड स्ट्रॉबेरी, मधुमक्खी, तितली, लेडीबर्ड जैसी कई तस्वीरों है।
बकिंघम पैलेस ने कहा कि ताजपोशी सेरेमनी के बाद रॉयल वेबसाइट पर भी कैमिला के लिए क्वीन टाइटल का इस्तेमाल किया जाएगा। महारानी एलिजाबेथ ने यह घोषणा की थी कि कैमिला को क्वीन कंसोर्ट के नाम से जाना जाएगा। ताजपोशी के बाद कैमिला के पास किसी तरह की कोई संवैधानिक शक्ति नहीं होगी। हालांकि उनका पद ब्रिटेन की महारानी का ही रहेगा। इसके अलावा राजगद्दी के अगले वारिस प्रिंस विलियम के बेटे प्रिंस जॉर्ज को किंग चार्ल्स के सबसे छोटे पेज ऑफ ऑनर के तौर पर चुना गया है।
ताजपोशी सेरेमनी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल नहीं होंगे। उन्होंने मंगलवार को किंग चार्ल्स को फोन करके इसकी जानकारी दी। फोन कॉल के दौरान बाइडेन ने आगे चलकर किंग चार्ल्स से मिलने की इच्छा भी जाहिर की। उनकी जगह फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी।