कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के मैनेजर को धमकी भरा लेटर मिला है। लेटर में एक्टर के प्राइवेट वीडियो को लीक करने की बात कही गई है। लेटर मिलने के बाद सुदीप के मैनेजर जैक मंजू ने अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने धारा 04, 506 और 120 (बी) के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ये खबर भी सामने आई थी कि किच्चा सुदीप भाजपा जॉइन करने वाले हैं। फरवरी में उन्होंने बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी। उन्होंने तब कहा था, ‘मैंने डीके शिवकुमार, सीएम बसवराज बोम्मई और मंत्री डीके सुधाकर से मुलाकात की है। मेरे सभी के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन मैंने अपने पॉलिटिकल करियर से रिलेटेड कोई फैसला नहीं लिया है। सुदीप ने ये भी कहा था कि, पॉलिटिकल पार्टीज से ज्यादा मुझे अपने फैंस से ये जानने की जरूरत है कि वो मेरे पॉलिटिक्स में आने पर क्या सोचते हैं। मुझे उनसे भी सलाह लेनी होगी।
सुदीप की लेटेस्ट फिल्मों की बात करें तो उन्हें कन्नड़ भाषा में बनी पीरियड एक्शन फिल्म कब्जा में देखा गया था। इसके अलावा पिछली साल रिलीज हुई उनकी फिल्म विक्रांत रोना ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।