ओटावा: जस्टिन ट्रूडो ने अपने 9 साल के कार्यकाल को याद करते हुए भावुक हो गए। गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लगे टैरिफ (शुल्क) के कारण कनाडा-अमेरिका संबंधों में आई मुश्किलों और अपने सफर के अन्य उतार-चढ़ाव को याद किया।
जनवरी 2024 में अपने इस्तीफे की घोषणा कर चुके ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने हमेशा कनाडा के लोगों को प्राथमिकता दी और आम नागरिकों के लिए बेहतर करने की कोशिश की। यह कहते हुए उनकी आंखें भर आईं। 9 साल से ज्यादा समय तक कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता रहे ट्रूडो जल्द ही नए नेता के चुनाव के बाद पद छोड़ देंगे। लिबरल पार्टी इस रविवार को अपना नया नेता चुनेगी।
आखिरी मीडिया ब्रीफिंग में ट्रूडो का भावुक संदेश
अपने आखिरी मीडिया संबोधन में ट्रूडो ने कहा “मैंने प्रधानमंत्री रहते हुए हर दिन यह सुनिश्चित किया कि मैं कनाडा के लोगों के लिए काम करूं। मैं आज यह कहने आया हूं कि मैं हमेशा आपके साथ हूं। सरकार के आखिरी दिनों में भी हम कनाडा के लोगों को निराश नहीं करेंगे और देश के लिए जरूरी कदम उठाते रहेंगे।”
‘कनाडा के लोगों को एकजुट रहना होगा’
इस दौरान ट्रूडो ने अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद का जिक्र करते हुए कनाडाई लोगों को एकता बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर हम आपस में जीत-हार की सोच रखेंगे, तो यह दोनों पक्षों के लिए नुकसानदायक होगा। राष्ट्रों के बीच संबंध अंतरराष्ट्रीय व्यापार की तरह होते हैं, जहां आपसी सहयोग ही सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।