श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि पिछले दिनों से जो घटनाक्रम घटित हो रहे हैं, मैं उन्हें सभी पहलुओं से बड़ी गंभीरता से देख रहा हूँ। इन हालातों से मेरा मन अत्यधिक दुखी हुआ है। तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने के लिए जो कारण और तरीका अपनाया गया, वह बिलकुल भी सही नहीं है। 2 दिसंबर 2024 को श्री अकाल तख्त साहिब से पंथिक भावनाओं और परंपराओं की रोशनी में जो फैसले लिए गए थे, उसके बाद ऐसा लगने लगा था कि सिंह साहिबान के खिलाफ झूठे तरीके से माहौल तैयार किया जा रहा है।
सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ 18 साल पुराने पारिवारिक मामले को गलत रंग देकर मीडिया ट्रायल चलाया गया। इस संबंध में बतौर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब, मैंने शिरोमणि कमेटी द्वारा जांच कमेटी बैठाने के वक्त भी कहा था कि यह ठीक नहीं है।