जालंधर में नाबालिग बच्ची के साथ ज़बरदस्ती और हत्या के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। घटना के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में ASI मंगत राम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने यह आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा, गश्त पर तैनात दो अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर को पश्चिमी इलाके में 13 वर्षीय बच्ची के लापता होने की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही ASI मंगत राम सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे। वे घर के अंदर गए और लगभग 20 मिनट तक तलाश करने के बाद परिवार को बताया कि अंदर कुछ भी नहीं मिला।
लेकिन शाम करीब 6 बजे स्थानीय लोगों ने जबरन घर में प्रवेश कर तलाशी ली, तो बाथरूम में बच्ची का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे। घटना के दिन ही ASI को सस्पेंड किया गया था, पर उनकी बर्खास्तगी की लगातार मांग की जा रही थी।
जांच में लापरवाही साबित होने के बाद अब ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं रात में गश्त पर मौजूद दो PCR कर्मियों को भी कर्तव्य में चूक के कारण निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

