अदाकारा जाह्नवी कपूर का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और बहन खुशी के साथ नज़र आ रही हैं। वह बालाजी के दर्शन करने के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंची थी। वीडियो में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों ही साउथ इंडियन लुक में नज़र आयी।दर्शन करने पहुंची जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने जमीन पर बैठ सिर झुकाकर बालाजी का आशिर्वाद लिया। इस दौरान जाह्नवी पिंक और ग्रीन रंग के इस आउटफिट में सिंपल और बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर हिंदी के बाद अब जल्द ही तेलुगु फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म से जल्द ही साउथ ऑडियंस का दिल जीतने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि साल 2023 में जाह्नवी कपूर साउथ के साथ बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्टस में नजर आने वाली हैं। वह वरुण धवन के साथ ‘बवाल’, राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में काम कर रही हैं।