जकार्ता: इंडोनेशिया से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार देर रात एक यात्री बस के कंक्रीट बैरियर से टकराकर पलट जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब 34 यात्रियों को लेकर जा रही बस टोल रोड पर चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, तेज रफ्तार में जा रही बस अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे लगे कंक्रीट बैरियर से टकराने के बाद पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के शीशे टूट गए और कई यात्री उछलकर बाहर जा गिरे, जबकि कुछ लोग बस के अंदर ही फंस गए।
खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य काफी चुनौतीपूर्ण रहा। बस के प्रवेश द्वार पूरी तरह बंद थे और खिड़कियां टूट चुकी थीं, जिससे घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस राजधानी जकार्ता से प्राचीन शाही शहर योगयाकार्ता जा रही थी। घायलों में से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 19 घायलों में से पांच की स्थिति बेहद गंभीर है।
फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण खोना हादसे की संभावित वजह मानी जा रही है।

