जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक संपन्न हो गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए हैं।
भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके एक बड़ा कदम उठाया है। अटारी सीमा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। अब पाकिस्तानी नागरिक SAARC वीज़ा के ज़रिए भारत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ देना होगा। पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास और भारत स्थित पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अगले आदेश तक किसी भी पाकिस्तानी को भारतीय वीज़ा नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही सेना को भी हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई
* सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से निलंबित
* अटारी सीमा तत्काल प्रभाव से बंद
* पाकिस्तानियों को सार्क वीज़ा के माध्यम से भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
* भारत में रह रहे पाकिस्तानी 48 घंटे के भीतर देश छोड़ देंगे
* भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद, पाकिस्तानी राजदूत को एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ना होगा
* अगले निर्णय तक किसी भी पाकिस्तानी को वीजा नहीं दिया जाएगा, जिनको वीजा मिल चुका है, उसे भी रद्द कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में जहां 26 लोगों की जान चली गई, वहीं देश के तीन अफसर भी इस कायराना हमले का शिकार हुए हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या पर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है।