नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घोषणा की है कि उत्तर और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर 15 मई तक सिविल फ्लाइट ऑपरेशन स्थगित रहेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के सहयोग से लिया गया यह निर्णय सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर एहतियाती कदम के रूप में उठाया गया है। प्रभावित एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, अमृतसर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और जोधपुर शामिल हैं, साथ ही गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कई अन्य हवाई अड्डे भी इस दायरे में हैं।
यात्रियों को दी गई सतर्कता की सलाह
शनिवार सुबह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर सामान्य ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है, लेकिन यात्रियों को सतर्क और अपडेटेड रहने की सलाह दी गई है। सुरक्षा उपायों में वृद्धि के चलते कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है। हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है, लेकिन एयर स्पेस में संभावित बदलाव और सुरक्षा उपायों की वजह से कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
यात्रियों के लिए विशेष सुझाव
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी एयरलाइनों के संपर्क में रहें, सामान से जुड़े नियमों का पालन करें, सुरक्षा जांच में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए जल्दी एयरपोर्ट पहुंचें और ऑफिशियल चैनलों से ही अपडेट प्राप्त करें। साथ ही यात्रियों को सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी साझा करने से बचने की हिदायत दी गई है।
Passenger Advisory issued at 09:48 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/BUtrJr5eaH
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 10, 2025
एयरलाइनों के लिए दिशा-निर्देश
डीजीसीए ने विमानन कंपनियों को भी सलाह दी है कि पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के बंद किए जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ी हुई अवधि को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए पर्याप्त संचार व्यवस्था और उड़ान के दौरान खानपान सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पाकिस्तान के इस कदम से विशेषकर दिल्ली और अन्य उत्तर भारतीय शहरों से उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अवधि प्रभावित हो रही है।