38 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के सम्मपन समारोह में मुख मेहमान केंद्रीय ग्रह मंत्री श्री अमित शाह ने सम्बोधन करते हुए कहा की भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक्स खेलों की सफ़ल मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह तईयार है। अमित शाह ने अपने सम्भोधन में कहा कि ” मैं आज कह सकता हूँ कि खेलों में भारत का भविष बहुत उज्वल है। इस मौके पर उनके साथ खेल मंत्री मनसुख मंडविया , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी , मुक्केबाज़ M.C. Marry Kom , ओलिंपिक मैडल जीतने वाले गगन नारंग भी मौजूद थे।